नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और मंडी (हिमाचल) लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत को पार्टी नेतृत्व ने अनर्गल बयानबाजी से बचने के निर्देश दिए हैं। पार्टी ने कहा कि कंगना को हर मुद्दे पर बयान देने से बचना चाहिए। बीजेपी की ओर से कहा गया कि कंगना रनौत पार्टी की ओर से बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। उनका बयान पार्टी का बयान नहीं है।
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ने किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी करते हुए दावा करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान कई हत्याएं हुईं और बलात्कार हुए. वो तो केद्र सरकार ने कृषि बिलों को वापस ले लिया नहीं तो इन लोगों की काफी लंबी प्लानिंग थी। ये देश में कुछ भी कर सकते थे।’कंगना के किसानों के संबंध में दिए इस बयान पर जब विरोध पैदा हुआ तो बीजेपी ने अपनी तरफ से बयान जारी कर सांसद के इस बयान से किनारा कर लिया। इसके साथ ही अब बीजेपी ने कंगना रनौत के किसानों के मामले में बयान को लेकर बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। इस प्रेस विज्ञप्ति से पता चल रहा है कि, बीजेपी ने कंगना रनौत को कड़ी चेतावनी दी है और भविष्य में इस प्रकार की बयानबाजी फिर से न हो।
इसके लिए कंगना को निर्देशित किया है।सांसद कंगना रनौत पर बीजेपी की प्रेस विज्ञप्तिकंगना ने यह भी कहा था कि “पिछले कुछ वर्षों से देखने को मिल रहा है कि भारत में भी इस्लामिक शक्तियां सक्रिय हो रही हैं. हमें पूरी कोशिश करनी है कि भारत में कभी-भी ऐसी शक्तियां सिर ना उठा सके.” कंगना ने कहा था कि हमें भारत में सनातन को मजबूत करना होगा और सभी लोगों को इसके लिए जागरूक भी करना होगा.बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते जटिल हो गए हैं – कंगना रनौतबांग्लादेश में सेना के तख्तपलट के बाद हाल ही में उन्होंने कहा था कि “बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भय के माहौल में जीने को बाध्य हैं. वहां ईसाई और हिंदुओं को लगातार धमकाया जा रहा है.
पहले भारत का बांग्लादेश के साथ मधुर संबंध था, लेकिन अब इस राजनीतिक संग्राम के बाद हमारे रिश्ते बांग्लादेश के साथ भी जटिल हो चुके हैं. वहां आने वाले दिनों में इस्लामिक शक्तियां और ज्यादा उग्र होंगी.”बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कंगना अपने अनर्गल बयान के चलते ट्रोल्स का शिकार हुई, पहले भी कई बार उन्हें अपने बयान के चलते मुसीबत का सामना करना पड़ा है। कुछ महीनों पहले ही एयरपोर्ट पर उन्हें एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया था।