भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। इससे पहले दल बदल का दौर जारी है। चुनाव के चंद महीनों पहले अपनी संभावना दूसरी पार्टी में तलाश रहे है। तो वहीं कई दिग्गज नेता पार्टी में नाराजगी के चलते दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे है। इसी कड़ी में आज 10 सितंबर को एमपी बीजेपी को बड़ा झटका लगने जा रहे है। दो बार विधायक रह चुके दिग्गज नेता आज कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने जा रहें है।
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करेंगे। गौरतलब है कि गिरिजाशंकर शर्मा नर्मदापुरम से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा के भाई हैं। गिरिजाशंकर 2 बार भाजपा से विधायक रह चुके हैं।