बांकुरा। पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में बुधवार को भाजपा नेता का शव पेड़ से लटका मिला। बीजेपी ने पार्टी लीडर की हत्या का आरोप लगाया और इसके पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के गुंडो का हाथ बताया। इस मामले में सीबीआई जांच की मांग गई है। मृतक की पहचान भाजपा नेता सुभदीप मिश्रा उर्फ दीपू मिश्रा के तौर पर हुई जिनका शव निधिरामपुर गांव में पेड़ से लटका हुआ मिला। इस साल की शुरुआत में वह भाजपा के टिकट पर पंचायत चुनाव लड़े थे। रिपोर्ट के मुताबिक सुभदीप मिश्रा बीते 7 दिनों से अपना घर छोड़कर कहीं और रह रहे थे। मगर, मंगलवार को वह घर लौटे थे। इसके बाद बुधवार की सुबह उनका शव पेड़ से लटका मिला, जहां कपड़े से हाथ बंधे थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभदीप का किसी महिला से अफेयर चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेता की हत्या के पीछे उसके परिवार वाले हो सकते हैं। पुलिस की टीम ने जब पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने की कोशिश की तो स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए। उन्होंने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया।