)दुर्ग: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने महाराष्ट्र में गाय को राज्यमाता का दर्जा दिए जाने का स्वागत किया है. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने 30 सितंबर को आदेश जारी कर देसी गाय को राज्यमाता का दर्जा देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने देसी गाय को भारतीय संस्कृति में वैदिक काल से सबसे ज्यादा पूज्य और महत्वपूर्ण बताया है. इस कवायद के बाद अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बीजेपी के सांसद विजय बघेल ने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि इसके लिए वह कोशिश करेंगे.”सनातन काल से गौ को माता कहा जाता आया”: दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि सनातन काल से गाय को हिंदू धर्म में माता की संज्ञा दी गई है. हमारी संस्कृति और धर्म ग्रंथों में भी गाय को माता का दर्जा दिया गया है. ऐसे में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाना चाहिए. हम संसद में इस मांग को उठाएंगे.गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की कवायद (
गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करना चाहिए. इसके लिए हम प्रयासरत हैं. हमारे सारे सांसद इस कवायद में जुटे हुए हैं. हम चाहते हैं कि गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए. हम संसद में इस बात को रखेंगे. इससे गायों का संवर्धन होगा: विजय बघेल, सांसद, दुर्ग”गोवंश की रक्षा के लिए उठाया जाएगा कदम”: गाय के धार्मिक महत्व पर बोलते हुए दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि गौ माता पशुपालकों के लिए आजीविका का साधन रही है. इसके साथ ही हिंदू धर्म में गाय आस्था का केंद्र है. गौमाता के प्रति हमारी आस्था जुड़ी हुई है. ऐसे में गौवंश की रक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे. मैं खुद पशु अस्पताल का दौरा करूंगा और सड़क हादसों में घायल गौवंशों के इलाज के लिए कदम उठाए जाएंगे