दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा को हत्या की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक उनके कार्यालय में एक धमकी भरा कॉल आया था। कॉलर ने कहा है, ‘जय पांडा के साथ वही किया जाएगा जो नाबा दास के साथ किया गया।’ नाबा दास ओडिशा के कैबिनेट मंत्री थे जिनकी दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.