कोरबा – रामपुर विधान सभा क्षेत्र् की उरगा के भाजपा कार्यलाय में विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ताओ की आवश्य्क बैठक संपन्न हुआ।
कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का पुष्प भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।
बिलासपुर संभाग प्रभारी सिंह देव ने रामपुर विधान सभा के पांचो मंडल की कार्य योजना की समीक्षा की।
बैठक ने मुख्य रूप से संभाग प्रभारी अनुराग सिंह देव,पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर,जिले के प्रभारी गोपाल साहू,जिलाध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह,जिला महामंत्री टिकेश्वर सिंह राठिया,रामपुर विधान सभा प्रभारी राजेश तम्बोली,उपाध्यक्ष अकास सक्सेना,मंत्री रेणुका राठिया,विस्तारक सनत धीवर,मंडल अध्यक्ष धनसिंह कंवर, नटवर शर्मा,लक्ष्मी श्रीवास,प्रदीप पटेल,कुलसिंह कंवर,भाजपा मंडल महामंत्री राजू गुप्ता, हेमलाल झारिया,हरिश साहू,मनोज धीरहे, सुशील राय,अविनाश कंवर,कमलेश सहित भाजपा रामपुर विधान सभा क्षेत्र के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक व उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार ब्यक्त अकास सकसेना ने किया।