मध्य प्रदेश:- सीएम बनने के बाद मोहन यादव का पहला दौरा बिहार का रहा, बीजेपी ने 17 साल से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को हटाकर जब मोहन यादव को सीएम बनाया गया तो हर कोई चौंक गया था. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना कि सीएम बनने के बाद मोहन यादव का पहला दौरा इसलिए बिहार का दौरा रखा गया कि इसके जरिए बीजेपी बड़ा दांव चलने जा रही है. बीजेपी मोहन यादव को आगे कर बीजेपी 2024 और 2025 के चुनाव में यादवों को साधनें की कोशिश कर रही है. तो क्या इसलिए Shivraj को दरकिनार कर BJP ने Mohan Yadav को Madhya Pradesh का CM बनाया था?