नई दिल्ली:- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। खबरों की मानें, तो भाजपा 25 दिसंबर या उससे पहले उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसके लिए पार्टी हाईकमान ने निर्देश जारी कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने बुधवार को 21 सदस्यीय राज्य चुनाव समिति की घोषणा की है। जिसे संभावित उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग का काम सौंपा गया है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर की मानें, तो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। जिसमें उन्होंने बताया कि पार्टी दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 25 दिसंबर या उससे पहले जारी कर सकती है।
वहीं पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पहली लिस्ट में कम से कम 25 उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने निर्देश जारी किए हैं। जिसमें कहा गया है कि यह बिना किसी देरी के किया जाए।
खबरों की मानें, तो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया केवल राज्य चुनाव समिति गठित नहीं करेगी। बल्कि, संभावित उम्मीदवारों की समीक्षा के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इस वजह से बीजेपी नहीं कर पाई उम्मीदवारों की घोषणा
खबरों की मानें, तो भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा इसलिए नहीं की है क्योंकि राज्य इकाई में फेरबदल की संभावना बनी हुई है। कहा जा रहा है कि उम्मीदवारों की सूची जारी करने में देरी का एक अन्य कारण संसद का चालू सत्र भी है। इतना ही नहीं, अन्य दलों से नए नेताओं के आने और मौजूदा भाजपा सदस्यों की दावेदारी के कारण भी भाजपा को कई विधानसभा सीटों पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
बीजेपी ने अभी तक एक भी नाम की नहीं की घोषणा
बता दें कि जहां आम आदमी पार्टी सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं कांग्रेस 21 पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस को अभी 49 उम्मीदवारों का नाम फाइनल करना है। इसके अलावा भाजपा ने अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है। सभी की नजरें बीजेपी की लिस्ट पर है, वहीं बीजेपी कार्यकर्ता भी उम्मीदवार घोषित होने का इंतजार कर रहे है।