यूपी:- उपचुनाव के लिए बीजेपी ने ‘अष्टभुजा’ प्लान तैयार किया है. बीजेपी ने उपचुनाव में 9 सीटें जीतने के लिए आठ भुजाओं वाला खास प्लान बनाया गया है. भगवा पार्टी के रणनीतिकार इसे उपचुनाव की जंग जीतने के लिए बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बता रहे हैं. दरअसल चुनावी जानकारों का मानना है कि इस अष्टभुजा प्लान के जरिए बीजेपी एक तीर से दो निशाने साधने जा रही है. इस रणनीति के जरिए बीजेपी और उसके सहयोगियों के बीच तालमेल बिठाने के साथ-साथ चुनावी टीम और संगठन के बीच समन्यव पर भी फोकस किया जा रहा है.
नुक्कड़ बैठक के अलावा क्या?
इस प्लान के तहत सभी 9 सीटों पर 10 विधायकों की नुक्कड़ बैठक होगी. इसके साथ ही जातीय नेताओं को भी अपनी जातियों को बीजेपी के पक्ष में करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही चौपाल के जरिए समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख और पन्ना प्रमुखों के घरों पर चुनावी बैठक करने का इंतजाम किया गया है.
पीडीए की काट ढूंढ पाएगी बीजेपी?
इसके साथ ही बड़ी चुनावी रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन की भी योजना है. हर दिन के प्रचार और प्रसार का रिकॉर्ड रखा जाएगा. हर रैली के बाद उससे क्या कुछ छनकर आया इसकी मॉनिटरिंग करने की योजना है. सभी उम्मीदवारों के खिलाफ जनता में कोई नाराजगी ना हो इस पर भी नजर रखी जाएगी.
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान की घोषणा की थी लेकिन राजनीतिक दलों के अनुरोध के बाद चुनाव आयोग ने अब तारीखों को पुनर्निधारित करते हुए 20 नवंबर को मतदान की घोषणा की है.