जांजगीर-चांपा:– छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने “अटल विश्वास पत्र” जारी किया, जिसमें 20 बड़े वादे किए गए। पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा की सरकार बनने पर प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, यूपीएससी मेंस पास करने पर 1 लाख रु. देने, पट्टा धारकों को भूमि स्वामी बनाने, पिंक टॉयलेट, फ्री वाई-फाई, फ्री सैनिटरी पैड, स्ट्रीट वेंडर्स को 30 हजार रु. की सहायता जैसे कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने जांजगीर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि कांग्रेस शासन में नगर विकास रुका रहा। भाजपा ने शहर को विकसित करने का संकल्प लिया है और चुनाव में जनता का समर्थन मिलने पर इसे पूरा किया जाएगा।