रायपुर
छत्तीसगढ़ के धमतरी में 12 जून को भाजपा का बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें धमतरी जिले अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन शामिल होंगे।
सम्मेलन में डाक्टर, इंजीनियर, सीए और कालेज के लेक्चरर, प्रोफेसर व साहित्यकार और पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। इसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांकेर से आए 300 से ज्यादा आदिवासी समाज के कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली। वहीं गरियाबंद, धरसींवा के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी लगातार लोगोंं को पार्टी में जोड़ने का प्रयास कर रही है। धमतरी में होने वाला बीजेपी का बुद्धिजीवी सम्मेलन इसी रणनीति का हिस्सा है।