रायपुर: भाजपा ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा पत्र जारी कर दिया। बोरियाकला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में खुद गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद रहे।
भाजपा के संकल्प पत्र के सामने आने के बाद इस पर प्रदेश के मुखिया विजय बघेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घोषणा पत्र को भाजपा पर बड़े हमले किये है। सीएम भूपेश ने दवा किया है कि यह घोषणा पत्र बिना मेहनत के तैयार किया गया है। उन्होंने कांग्रेस का नक़ल किया है लेकिन अक्ल नहीं लगा पाएं। भाजपा का घोषणा पत्र जीरो बटा सन्नाटा है। इस घोषणा पत्र में घोषणा पत्र में कोई दम नहीं है।
सीएम बघेल ने कहा कि कर्जमाफी के बारे में भाजपा ने कुछ नहीं बोला। वो धान खरीदी का पैसा पंचायत से बाटेंगे, इस तरह रमन कमीशन का जुगाड़ पहले से ही कर रहे हैं। कमीशन के लिए चरणपादुका भी लिखा हैं। धान खरीदी पर उन्होंने पूछा कि 2100 का धान का दाम नहीं दिए, अब 3100 क्यों? सीएम ने कहा कि अजय चंद्राकर ने 20 क्विंटल धान पर सवाल उठाए थे, लेकिन अब अपनी ही बातों का खंडन कर रहे हैं। पीएम मोदी के आदेश और गारंटी में विरोधाभास है। केंद्र ने आदेश दिया था कि एमएसपी से ज्यादा दे नहीं सकते वही अब मोदी की गारंटी में इस आदेश के विपरीत बोल रहे हैं। उन्होंने बोनस की राशि देने पर भी रोक लगाईं हैं। सीएम ने सवाल किया कि सबसे पहले बताएं क्या उन्होंने आदेश निरस्त कर दिया है? जहाँ तक सिलेंडर के दामों की बात है तो सिलेंडर ₹500 पर हमनें किंतु, परंतु नहीं लगाया।