कोरबा। कोरबा जिले में इस्थित दीपका चाकाबुड़ा ACB पावर प्लांट में एक बड़ा हादसा होने की खबर आई है जहा काम करने के दौरान बॉयलर फट गया जिसे उस इलाके में सनसनी फ़ैल गई है और काम कर रहे 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
बता दे कि , हादसे के बाद कर्मचारियों में भरी आक्रोश है इस मामले की जानकारी पुलिस दीपका को दी गई और वह जांच में जुट गए है।