नई दिल्ली. भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 के बॉक्सिंग इवेंट में बड़ा झटका लगा है. भारतीय बॉक्सर अमित पंघाल को पेरिस गेम्स के अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा ने 51 किलो वर्ग के मुकाबले में अमित पंघाल को हराया. पैट्रिक चिन्येम्बा ने इसके साथ ही अमित पंघाल से कॉमनवेल्थ गेम्स में मिली हार का बदला ले लिया.28 वर्षीय भारतीय बॉक्सर ने पेरिस ओलंपिक के अपने पहले बाउट में अच्छी शुरुआत नहीं की थी.
उन्होंने कुछ पंच जरूर लगाए लेकिन जब पहले राउंड का खेल खत्म हुआ तो स्कोर जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा के पक्ष में था. दूसरा राउंड भी जाम्बिया के बॉक्सर ने ही जीता.अमित पंघाल का यह दूसरा ओलंपिक था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में दुनिया के नंबर-1 बॉक्सर के तौर पर एंट्री की थी, लेकिन मेडल नहीं जीत सके थे. उन्हें रियो ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट युबरजेन मार्तिनेज ने 4-1 से हराया था.