कटक। नाबालिग प्रेमिका का पीछा करते हुए जगतसिंहपुर का एक युवक चेन्नई पहुंच गया. वहां से उसका अपहरण कर कटक आया. चेन्नई पुलिस की सूचना पर बारंग पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. लाबालिग को ओपन सेल्वटर बसुंधरा में रखा गया है. इससे पहले पुलिस ने नाबालिग का बयान लिया और सीडब्ल्यूसी के पास लेकर पहुंची, जहां से वसुंधरा भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक 9वीं कक्षा की एक छात्रा जगतसिंहपुर जिले के नुआरतनपुर में अपने मामा के घर में रहती थी. वहां रहने के दौरान कुजंग के अभयचंदपुर इलाके के 22 वर्षीय युवक निरंजन दास को उससे प्यार हो गया।
इसकी जानकारी तमिलनाडु की एक फैक्ट्री में काम करने वाले नाबालिग के पिता को हुई. इस प्रेम संबंध के कारण लड़की को असुरक्षित मानते हुए उन्होंने अपनी बेटी को तमिलनाडु बुला लिया. जब लड़की वहां थी तो आरोपी निरंजन तमिलनाडु पहुंच गया था. वहां से नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और उसे तमिलनाडु के एक स्टेशन पर ले गया. फिर वहां से ट्रेन में कटक ले आया. पीड़िता के अभिभावक ने इसकी जानकारी तमिलनाडु पुलिस को दी।
तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया. इसमें पता चला कि वह कटक जिले के बारंग स्टेशन के आसपास है. परिजनों ने जगतसिंहपुर में रहने वाले पीड़िता के मामा को इसकी जानकारी दी. मामा ने तुरंत बारंग पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता को बचाया और आरोपी निरंजन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पीड़िता अभी वसुंधरा में है. अगली सुनवाई में यह तय होगा कि नाबालिग अपने अभिभावक के पास जाएगी या बसुंधरा में ही रहेगी।