नई दिल्ली
रामनवमी के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव की खबरें आ रही हैं. शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा में दो बार पथराव हो गया. पुलिस ने पथराव करने के मामलें में 14 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया
आपको गुजरात की घटना के बारे में बताते हैं. यहां वडोदरा के फतेपुरा इलाके में सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी. इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद शाम को इसी इलाके में दूसरी शोभायात्रा निकली. इसपर भी वहां पथराव हो गया. पथराव के दौरान की कुछ वीडियोज भी सामने आए. इसमें लोग जान बचाकर भागते भी दिख रहे हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. पथराव के बाद सरकार हरकत में आई है.
वडोदरा में फिर हुआ रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) March 30, 2023
दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये, पुलिस काफिला तैनात
पथराव से बच बचा कर श्रीरामजी प्रतिमा को शोभायात्रा समेत विस्तार से निकाला गया
पुलिस ने दोनो तरफ करवाई शुरू की https://t.co/pwD1nAlfVn pic.twitter.com/Dtsp4LQPq6
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा फतेपुरा पांजरीगर मोहल्ला के पास पहुंचते ही अचानक पथराव होने से लोगों में अफरातफरी मच गई। आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर खड़े लारियों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना के बाद दुकानें टपाटप सब बंद होने गये। हालांकि, इससे मामला बिगड़ने से पहले ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में किया