रायपुर। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जल्द सभी कलेक्टरों और एसपी की बैठक ले सकते हैं. इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया जा सकता है. साथ ही बैठक के पहले या उसके बाद कई जिलों के एसपी और कलेक्टरों के तबादले भी हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक से पहले या उसके बाद आधा दर्जन से अधिक कलेक्टरों के साथ-साथ आईजी और एसपी तक के तबादले किये जा सकते हैं. जिन कलेक्टरों को बदला जा सकता है, उसमें रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों के कलेक्टर ज्यादा हो सकते हैं.