बैंकॉक : एक नाईट क्लब में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. हादसे में 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के दक्षिण-पश्चिम में चोनबुरी प्रांत के एक नाइट क्लब में हुई है. एक मीडिया में प्रकाशित पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई के बयान के मुताबिक, सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लगभग 1 बजे (भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे) लगी थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आग में झुलसे सभी लोग थाई नागरिक ही हैं. वहीं कुछ विदेश भी हताहत हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।