दंतेवाडा। दंतेवाडा जिले में हुए नक्सली हमले को लेकर माओवादियों का बयान सामने आया है। नक्सलियों की दरभा डिवीजन कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। दरभा डिवीजन कमेटी के सचिव साईंनाथ के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें नक्सलियों ने अरनपुर हमले को राज्य सरकार के हमलों का जवाब बताया है। वहीं इस हमले की जिम्मेदारी ली है। प्रेस नोट में नक्सलियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप भी लगया है। वहीं पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों से की अपील भी की है
वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ने हुई गिरफ्तारी को लेकर खंडन किया है। अन्तागढ़ ब्लॉक के खुडगांव के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंककर कहा कि उनके कुछ दिन पहले पुलिस द्वारा नक्सली गिरफ्तारी को फर्जी बताया है। नक्सलियों ने पर्चा में कहा कि उनका हमारे संगठन से कोई लेना-देना नहीं है। आरोप लगाया है कि ग्रामीणों को पकड़कर पुलिस उन्हें नक्सली बता रही है
दूसरी ओर माओवादी पम्पलेट एवं बैनर सहित सप्लाई टीम का सदस्य गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि हीरापुर गांव के पास गाय गोठान के करीब घेरा बंदी कर पकड़ा गया है। बसागुडा थाना और केरिपु 168 की संयुक्त कार्रवाई की है। बता दें कि बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हुए है।