हैदराबाद। राजधानी हैदराबाद में कथित तौर पर 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ 6 लोगो ने दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने पहले कोल्डड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाया फिर बेहोंश होने पर 6 लोगों ने बारी बारी से गैंगरेप किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकरी के मुताबिक, घटना हैदराबाद के चट्रीनाका पुलिस थाने की सीमा में हुई. फलकनुमा के ACP के मुताबिक, नाबालिग लड़की को उसका एक दोस्त कमरे में ले गया, जहां 6 लोगों ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम अधिनियम, SC और ST अत्याचार अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने चंद्रायनगुट्टा में नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रखा था. आरोपियों ने बेहोशी की हालत में पड़ी नाबालिग से बारी-बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, जब आरोपियों ने नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू किया तो लड़की रोने लगी. फिर आरोपियों ने म्यूजिक सिस्टम का आवाज तेज कर दिया ताकि आवाज बाहर न जाए.