सक्ती:- सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा के हसौद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस-बीजेपी को दलित विरोधी और गरीबों का शोषण करने वाली सरकार बताया है। मायावती ने कहा कि छत्तीसगढ़ और केंद्र में लंबे समय तक कांग्रेस की सरकार रही। तब उन्होंने भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न नहीं दिया। जब बीपी सिंह की सरकार बनी, तब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से नवाजा गया। जातीय जनगणना पर कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी तो उन्होंने क्यों इसे लागू नहीं किया।