मुंगेली। मुंगेली बड़ा बाजार इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ATM के बाहर गोली चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और दुकानदार मौके पर पहुंच गए। फायरिंग में गार्ड को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। SBI ब्रांच के बगल में एक्सिस बैंक का ATM है, जिसमें कैश डालने के लिए CMS कंपनी के कर्मचारी पहुंचे हुए थे। उनके साथ एक्सिस बैंक का गार्ड अशोक टंडन (55 वर्ष) भी वहीं पर मौजूद था। जब कंपनी के कर्मचारी पैसा डाल रहे थे, तब गार्ड अशोक टंडन बाहर ही खड़ा था। तभी उनके हाथों से दुर्घटनावश उनकी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अचानक गोली चल गई। गन लॉक नहीं थी जिसकी वजह से गोली सुरक्षाकर्मी अशोक टंडन के ही हाथों में लगी और वो बुरी तरह जख्मी हो गए। उनके हाथों से खून बहने लगा। ATM के अंदर और बाहर भी खून के छींटे साफ-साफ देखे जा सकते हैं।
गोली SBI और एक्सिस बैंक दोनों के ATM में लगी और खून के छींटे भी दोनों ही ATM के पास पड़े। गार्ड को घायल देखकर आसपास के लोग और CMS कंपनी के कर्मचारी दौड़े और आनन-फानन में उसे मुंगेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। गनीमत रही कि गोली गार्ड के हाथ में लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं गोली से बाकी लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं। सुबह साढ़े 10-11 के बीच यह हादसा हुआ, उस वक्त एटीएम खाली था और कोई भी पैसा निकालने के लिए नहीं आया था। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सतीश सिंह ने कहा कि घायल गार्ड को जिला अस्पताल से बिलासपुर सिम्स हॉस्पिटल रेफर किया गया है। उससे पूछताछ के बाद ही हादसे की असली वजह का पता चल सकेगा। गार्ड अशोक कुमार टंडन मूल रूप से बेमेतरा के नवागढ़ निवासी हैं, जो वर्तमान में मुंगेली में रहते हैं।