धनबाद
कांग्रेस लीडर रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह व उसके साथियों ने बिल्डर विक्रम सिंह के बेटे आकाश सिंह की किडनैप कर जमकर पिटाई की है। पिटाई से जख्मी आकाश को गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया है। इस मामले में रणवीर, उसके दोस्त विशाल सिंह, आदित्य सिंह और अंश सिंह पर सरायढेला पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है।
पीड़ित आकाश सिंह ने इस संबंध में बताया कि वह ट्यूशन से पढ़कर सरायढेला केंटीन के पास चाय पी रहा था. उसी दौरान 10 बॉडीगार्ड के साथ आए रणवीर सिंह का बेटा आया और गाड़ी से उतरकर उसे पीटना लगा. आकाश सिंह ने बताया कि वह कह रहा था कि तुमने हमें प्रणाम क्यों नहीं किया. मेरे पिता को कॉल करके कहा कि तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे. उसके बाद गाड़ी में बिठाया और दूसरी जगह लेकर गए. वहां भी मारा-पीटा.
प्रणाम नहीं करता था इसलिए कर दी पिटाईविरोध करने पर उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दी। अचानक हुई घटना से शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में भगदड़ मच गई। थोड़ी देर में भीड़ बढ़ती देख उन लोगों ने आकाश को गाड़ी में बिठा लिया। दूसरी जगह ले जाकर पीटा। बाद में उसे छोड़ दिया गया। आकाश और उसके दोस्तों का आरोप है कि रणवीर का कहना था कि आकाश उसे देखकर प्रणाम नहीं करता है इसलिए उसकी पिटाई की गई।