नारायणपुर। posts of Special Educator जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा जीआर मंडावी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विकासखंड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के पदों पर तीन माह हेतु नियुक्ति की जानी है।
इस हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं संबंधी जानकारी जिले की वेबसाईट www.narayanapur.gov.in पर देखी जा सकती है। इसके अलावा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।