भारतीय वायु सेना में नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए गोल्डन चांस है. इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अग्निवीरवायु की आधिकारिक वेबसाइट anipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय वायु सेना ने अग्निवीरवायु भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निवीर वायु भर्ती के ऑनलाइन आवेदन 31 मार्च 2023 तक चलेंगे. यह भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला दोनों के लिए है. सभी योग्यता और पात्रता को पूरा करने वाले योग्य आवेदकों को सबसे पहले भर्ती परीक्षा देनी होगी. इसके बाद फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा कब होगी?
अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे जिसमें एग्जाम सेंटर, एग्जाम डेट, रिपोर्टिंग का समय, एग्जाम शुरू होने का समय और जरूरी गाइडलाइंस होंगे.
कौन कर सकता है आवेदन?
साइंस स्ट्रीम वालों के लिए: मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. या 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो. या फिजिक्स, मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों जन्म 26 दिसंबर 2006 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए. यानी आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक न हो.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, जो 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा. आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
ट्रेनिंग के दौरान मिलेगी ये सुविधा
बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती 4 साल के लिए होगी. चार साल की ट्रेनिंग के बाद केवल 25 फीसदी अग्निवीरों की स्थायी नियुक्ति की जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान अग्निवीर इंडियन एयर फोर्स और इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकते हैं. 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस होगा. सालाना 30 दिन की छुट्टियां मिलेगी. इसके अलावा सिक लीव का भी ऑप्शन होगा.