रायपुर:- वास्तु शास्त्र में रोजमर्रा के कामों को लेकर भी बहुत काम की बातें बताई गईं हैं. साथ ही उनके शुभ-अशुभ प्रभावों के बारे में भी बताया गया है. इसी तरह धर्म में सप्ताह के हर दिन को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं और शगुन-अपशगुन भी बताए गए हैं. आज हम कुछ ऐसी ही घटनाओं के बारे में जानते हैं जो दूध से जुड़ी हुई हैं.
दूध का गिरना या जलना
दूध का गिरना या जलना अच्छा नहीं माना जाता है. यदि बार-बार दूध गिरे तो यह माता लक्ष्मी की नाराजगी का इशारा है और बड़ी धन हानि, गरीबी के आने का संकेत देता है. किसी संकट के आने के बारे में भी बताता है.
इसी तरह दूध का जलना भी अच्छा नहीं होता है. यह अपशगुन माना गया है. यदि कभी-कभार ऐसी घटनाएं हों तो कोई बात नहीं है लेकिन बार-बार दूध गिरे या जले तो सावधानी बरतें, वरना बुरे दिन शुरू होने में देर नहीं लगेगी.
बुधवार को दूध जलना पड़ता है भारी
ज्योतिष के अनुसार बुधवार के दिन दूध का जलना बहुत ही अशुभ होता है. यह नौकरी-व्यापार में हानि या नुकसान के योग बनाता है. धन की आवक में रुकावट डालता है. लिहाजा बुधवार के दिन विशेष सावधानी बरतें. बेहतर है कि इस दिन खीर या ऐसी कोई मिठाई न बनाएं, जिसमें दूध के जलने की आशंका हो.
बुधवार को ये काम भी ना करें
धन हानि, करियर में तरक्की में रुकावट, व्यापार में नुकसान आदि से बचने के लिए बुधवार को कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखें. जैसे-
- बुधवार को धन का लेन-देन करने से बचें. बहुत मजबूरी होने पर देख-परखकर ही लेन-देन करें.