नई दिल्ली:- हाथों में जलन या फिर दर्द जैसे लक्षणों को अक्सर हम इग्नोर कर देते हैं। इस तरह के लक्षण लंबे समय तक महसूस होने पर आपको थोड़ा सतर्क हो जाने की जरूरत होती है। अगर आप ऐसे लक्षणों को लंबे समय तक इग्नोर करते हैं, तो स्थिति गंभीर हो सकती है। दरअसल, हाथों में होने वाले जलन की परेशानी के पीछे थायराइड हार्मोन या फिर कोई न्यूरो कंडीशन हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आप अपनी इस परेशानी को दूर करें, तो सबसे पहले हाथों में होने वाली जलन के कारणों का पता लगाएं। आइए इस लेख में जानते हैं हाथों में जलन किन कारणों से होता है?
विटामिन बी की कमी
शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी के कारण भी हाथों में जलन की शिकायत हो सकती है। इन विटामिन्स में विटामिन बी1, विटामिन बी3 शामिल है। अगर आपके शरीर में इन विटामिन की कमी है, तो आप इसे कुछ हेल्दी आहार जैसे- दूध, गेहूं के बीज, साबुत अनाज, दही इत्यादि के सेवन से पूरा कर सकते हैं।
मल्टीपल स्क्लेरोसिस
कई बार कुछ बीमारियों की वजह से भी हाथों में जलन की भी शिकायत हो सकती है। इन बीमारियों में मल्टीपल स्क्लेरोसिस डिजीज भी है, जिसकी वजह से मरीजों को हाथों में काफी तेज जलन और दर्द की शिकायत हो सकती है। अगर आपके हाथों में काफी तेज जलन या फिर दर्द की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति में एक बार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
सेंट्रल पेन सिंड्रोम (Central Pain Syndrome)
सेंट्रल पेन सिंड्रोम के कारण मरीजों को हाथों में जलन की शिकायत हो सकती है। यह एक ब्रेन डिसऑर्डर है, जिसमें मरीजों के हाथों की नसें डैमेज होने लगती है। इस स्थिति में हाथों में काफी तेज जलन की शिकायत हो सकती है।
दाद की समस्या
हाथों में जलन के पीछे दाद भी हो सकती है। इस स्थिति में मरीजों को काफी दर्द, जलन की शिकायत होती है। साथ ही बॉडी रैशेज की परेशानी हो सकती है। अगर आपको हाथों में काफी जलन और दर्द हो सकती है।
फ्रॉस्टबाइट हो सकती है वजह
हाथों में जलन की शिकायत होने के पीछे कई वजह हो सकती हैं, जिसमें फ्रॉस्टबाइट शामिल है। इस स्थिति में हाथों की टिश्यूज ठंडी होने लगती है, जिसकी वजह से जवन की शिकायत हो सकती है। यह परेशानी मुख्य रूप से कीड़े काटने के कारण हो सकती है।