मुंबई : मुंबई के वर्सोवा इलाके में एक मॉडल की कथित आत्महत्या से जुड़ा एक वीडियो मिला है, जिसमें अपने इस कदम के लिये उसने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराने की बात कही है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। वीडियो में आत्महत्या का जिक्र कर मॉडल यह कहते हुए दिख रही है कि उसके इस कदम के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। आकांक्षा मोहन (30) ने बुधवार शाम को अपने दुपट्टे के जरिये होटल की छत से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच के दौरान हमें होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उसने लिखा था कि वह शांति की तलाश में थी और नहीं चाहती कि इस घटना के लिए किसी को भी दोषी ठहराया जाए। अब हमें उसके मोबाइल फोन में एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या की बात कही है। वीडियो में भी उसने कहा है कि किसी को भी उसके इस कदम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।’’
होटल के कमरे का दरवाजा उसके माता-पिता की उपस्थिति में खोला गया था। होटल के सीसीटीवी फुटेज में उसे अकेले कमरे के अंदर जाते हुए देखा गया।