देश भर में इन दिनों CBI, IT और ED की टीम अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर बेनामी संपत्ति जब्त कर रही है। इन्फॉर्मेशन मिलने पर पूरी टीम लगातार नेताओं, अधिकारीयों और रसूखदारों के ठिकानों पर रेड मार रही है। इसी सिलसिले में CBI ने आज गुरुवार को CGST अधिकारी के घर छापा मारा जिसमे टीम को बेनामी संपत्ति और लाखों के कैश बरामद हुए।
CBI ने आज गुजरात के गांधीधाम में CGST सहायक आयुक्त के घर छापेमारी की है। अधिकारी महेश चौधरी के गुजरात और राजस्थान आवास पर छापेमारी के बाद भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। इतना ही नहीं 42 लाख रुपये की नकदी, विदेशी मुद्रा, गहने, महंगी घड़ियां और करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
फिलहाल टीम छापेमारी के बाद पूरी संपत्ति की जांच कर रही है और अधिकारी महेश चौधरी से पूछताछ भी की जा रही है।