नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने एक चौकाने वाला फैसला लेते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ये जानकारी दी है. संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई 5 दिनों तक चलेगा, और इसमें 5 बैठके होंगी.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच पांच दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘अमृत काल’ के बीच सदन में सार्थक चर्चा होगी. हालांकि इस सत्र का क्या एजेंडा होगा, इसे लेकर सरकार के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से 11 अगस्त तक चला था. इस दौरान मणिपुर हिंसा को लेकर दोनों ही सदनों में जमकर हंगामा हुआ था. विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुद्दे पर सदन में चर्चा और पीएम मोदी के बयान की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया था.