केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाए कल यानी की 1 जनवरी 2024 से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी गाइडलाइंस का पालन स्कूलों के साथ-साथ छात्रों को भी करना होगा. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. बोर्ड डेटशीट जारी कर चुका है.सीबीएसई प्रैक्टिकल के संबंध में छात्रों और अभिभावकों के लिए भी कुल निर्देश जारी किए हैं. छात्रों और अभिभावकों को पाठ्यक्रम और उन विषयों के बारे में पता होना चाहिए जिनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी. वहीं स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का पाठ्यक्रम समय पर पूरा हो जाए.
साथ ही स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि प्रयोगशालाओं में पर्याप्य सुविधाएं हैं या नहीं.
छात्र इन नियमों का करें पालन
प्रैक्टिकल परीक्षा देने जा रहे 10वीं और 12वीं के छात्र अपने स्कूल ड्रेस में ही जाएं.छात्र मोबाइल फोन आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं लेकर जाएं.छात्र इस बात का ध्यान रखें कि प्रैक्टिकल परीक्षा बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षक द्वारा ही ली जाएगी.स्टूडेंट्स निर्धारित समय से 15 मिनट पहले ही स्कूल पहुंचे.
बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षा में मिले अंकों को स्कूलों की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. बाहरी और आंतरिक दोनों को इस बात का ध्यान देना होगा कि एक बार नंबर अपलोड हो जानें के बाद उसे दोबारा बदला नहीं जा सकता है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा स्कूल स्तर पर ही आयोजित की जाएगी.