
रायगढ़। CG Transfer पुलिस व्यवस्था में कड़ाई लाने आज एसपी द्धारा लगभग दर्जभर पुलिसकर्मियों का तबदला कर दिया गया है। रायगढ़ एसपी द्धारा जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक और उप निरीक्षक के तबादले कर दिए गए हैं।
SP अभिषेक मीणा ने 11 पुलिस कर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी कर दिए है। तबादले की लिस्ट में 6 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षकों के नाम है।