आयोजन के सफल संपादन हेतु संबंधितो को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सूरजपुर:- मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट कुदरगढ़ में चैत्र नवरात्रि एवं कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियों व व्यवस्था के संबंध में पूर्व गृह मंत्री व ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु उपस्थित संबंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। उन्होने अधिकारी-कर्मचारी व आजीवन सदस्यों को मेला व महोत्सव में सौपें गये दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी के साथ करने की बात कही। मां बागेश्वरी देवी लोक न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा द्वारा मुख्यमंत्री के आगमन (प्रस्तावित) और महोत्सव की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम के पूर्व महोत्सव स्थल, मेला स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण कर सभी कार्यों की समीक्षा करते हुए दो दिवस के अंदर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो इस इस बात पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई।
मीडिया संवाद एवं मीडिया प्रबंधन समिति हुआ गठन – ट्रस्ट व महोत्सव में मीडिया ब्रीफ हेतु प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया को फोटो व प्रेस नोट प्रेषित करने अथवा बताने के लिए ट्रस्ट की बैठक में सर्वानुमति से मीडिया के क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने वाले 14 आजीवन सदस्यों को जोड़कर एक मीडिया संवाद एवं मीडिया प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। जिसमें श्री ओंकार पांडेय जी, श्री सुनील कुमार अग्रवाल, श्री प्रवेश गोयल, श्री बलराम सोनी, श्री प्रदीप नारायण द्विवेदी, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री संस्कार अग्रवाल, श्री दानी पांडेय, श्री अरुण सिंह, श्री संतोष सिंह, श्री शशांक सिंह, श्री लव कुमार दुबे, श्री प्रियांशु यादव, श्री मोहन राजवाड़े को यह जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
इस दौरान बैठक में पूर्व मेला अध्यक्ष श्री भुवन भास्कर प्रताप सिंह, श्री बाबूलाल अग्रवाल चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, वरिष्ठ आजी.सदस्य, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री सुभाष गोयल, श्री सुरेश गोयल, श्री ओंकार पांडेय वाइस चेयरमैन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, आजी.सदस्य श्री राजेश तिवारी, श्री बलराम सोनी, श्री राकेश पांडेय, श्री संस्कार अग्रवाल, श्री आशीष प्रताप सिंह, श्री दानी पांडेय, श्री लोकेश गुर्जर, श्री सिद्धार्थ सिंह बघेल, श्री अभय सिंह, श्री अमन प्रताप सिंह, श्री अभय गुप्ता, श्री प्रशांत अग्रवाल, संजय यादव, श्री हेमंत गुर्जर, श्री हिमेंद्र गुर्जर, श्री रंजन सोनी सहित जिला कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन, जिला सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, डीएफओ श्री कमल पंकज, एसडीएम श्री सागर राज सिंह, एसडीओपी, तहसीलदार, रेंजर इत्यादि व ट्रस्ट के आजीवन सदस्यगण उपस्थित रहे।