रायपुर । मंगलवार को रायपुर सहित ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। दिन की शुरुआत कोहरे से हुई। हालांकि आज भी सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार है।
सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम बदल गया। सुबह-सुबह घने कोहरे के साथ अच्छी वर्षा हुई। कई क्षेत्रों में शाम जैसा माहौल रहा। विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में मध्य क्षोभमंडल में 5.8 किमी ऊंचाई पर है। इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है।
मौसम विभाग ने दो दिन बाद रात के तापमान में कमी आने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दिन में भी मौसम सामान्य बना रहेगा। यानी सूर्यदेव की तपिश अभी नहीं बढ़ने वाली। अगले दो दिनों तक मौसम में विशेष बदलाव नहीं होगा। मंगलवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना अवश्य है। 15 फरवरी के बाद रात के तापमान में गिरावट आ सकती है।