चंडीगढ़
सरकारी दफ्तर को खुलने को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से 2 बजे तक ही सरकारी दफ्तर खुलेंगे। इसको लेकर सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. बता दे कि चिलचिलाती गर्मी के महीनों के दौरान बिजली बचाने के लिए, पंजाब सरकार ने अपने सभी सरकारी कार्यालयों के लिए कार्यालय समय में बदलाव की घोषणा की है। 2 मई से 15 जुलाई तक सरकारी दफ्तर सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजे बंद होंगे। इस बात का ऐलान खुद सीएम भगवंत मान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया है।
2 मई से पंजाब के सभी सरकारी दफ्तर सुबह 7:30 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे. मुख्यमंत्री भगवंत मान के मुताबिक, इससे एक तरफ बिजली की पीक डिमांड में कमी आएगी, वहीं दूसरी तरफ जब गर्मी पीक पर होगी तो कर्मचारी और आम लोग अपने घर जा जाएंगे. इस कदम से बिजली की पीक डिमांड में कमी आएगी.