पंजाब:- कांग्रेस पंजाब ने चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का विधायक दल का नया नेता चुना है साथ ही अब वह राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बताया कि चन्नी को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया. चन्नी दलित सिख समुदाय से आते हैं और अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थे. अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि विधायकों की बार-बार बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया.
बता दें कि पंजाब के नए मुख्यमंत्री के लिए कांग्रेस की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सबसे आगे था. हालांकि अब रंधावा को पछाड़ चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है.
वह रामदसिया सिख समुदाय से हैं और उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट में 16 मार्च 2017 को कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. चमकौर साहिब कंसिस्टेंसी से तीसरी बार विधायक हैं. वह कांग्रेस के आलाकमान द्वारा घोषित पहले अनुसूचित जाति के मुख्यमंत्री हैं.