अंबिकापुर। जिले से ठगी का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक शातिर ने आरक्षक का ATM कार्ड गायब कर 50 हजार की ठगी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शिकायत में आरक्षक ने पुलिस को बताया कि वे ATM में बैलेंस चेक करने गया था. इस दौरान कार्ड मशीन में फंसने पर वहां मौजूद युवक से मदद मांगा इस दौरान शातिर ने कार्ड बदलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
वही जांजगीर चांपा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. शराब माफिया के ठिकाने पर छापा मारा है. छापेमारी में 7000 किलो महुआ लहान और शराब की जब्ति हुई है. 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई जारी है.