रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला हैं। 18 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब प्रदेश का बजट सदन में सीएम नहीं बल्कि वित्तमंत्री पेश करेंगे। प्रदेश की बदली हुई सरकार का यह पहला पूर्ण बजट होगा। कुछ महीनों बाद देश में आम चुनाव भी हैं लिहाजा सरकार के लिए यह बड़ा अवसर माना जा रहा हैं। छत्तीसगढ़ के इस बजट में सरकार का पूरा फोकस की मोदी की गारंटी पर रहेगी। हालांकि सरकार अपने तीन घोषणाओं को अमल में ला चुकी हैं। इनमें दो वर्ष का बकाया बोनस, 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान खरीदी और महतारी वंदन योजना शामिल है। आर्थिक मामलों के जानकारों की माने तो बजट का आकार 1.20 से 1.40 लाख करोड़ तक हो सकता हैं।
बताया जा रहा हैं कि अगर बजट चुनावी हुआ तो वित्त मंत्री ओपी चौधरी अपने इस बजट में व्यापारी समेत किसानों और युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं। प्रदेश की माली हालत को सुधारने का बीड़ा उठाने वाले ओपी चौधरी राजस्व बढ़ाने के लिए कुछ नए रिफॉर्म्स कर सकती है। इसके साथ तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार के रुके हुए प्रोक्जट्स के लिए बड़ा ऐलान संभव हैं। देखना होगा कि यह बजट आम आदमी के लिए कितना फायदेमंद और राहत देने वाला साबित होता है।
आर्थिक सर्वेक्षण पेश
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कल यानी गुरूवार को विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया। सर्वेक्षण के मुताबिक जीडीपी वर्ष 2022-23 में प्रदेश की जीडीपी 3 लाख 2 हजार 102 करोड़ से बढ़कर 2023-24 में 3 लाख 21 हजार 900 करोड़ रुपए हो गई है। जीडीपी की विकास दर स्थिर भाव पर 6.16% रही है, वहीं देशभर की जीडीपी की तुलना में वृद्धि दर 7.32 प्रतिशत रही है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण पर कहा कि बजट के पूर्व पिछले वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाता है। वर्ष 2023-24 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा के पटल पर रखा गया है। हमारी सरकार कल बजट प्रस्तुत करेगी। आर्थिक सर्वेक्षण के आंकड़ों से स्पष्ट है कि हमारे छत्तीसगढ़ के विकास गति धीमी रही है।
मिली स्वीकृति
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के पहल पर रायगढ़ और बरमकेला विकासखंड के विभिन्न गांवों में 35 लाख रुपए के निर्माण कार्यों को मंजूरी मिली है। वित्त मंत्री चौधरी की ओर से प्रभारी मंत्री मद से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे जिले के प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम ने स्वीकृति प्रदान किया है।
उक्त कार्यों में रायगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्राम डुमरपाली में 10 लाख की रुपए की लागत से सामुदायिक भवन, ग्राम जुर्डा में 5 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण और जुर्डा के नीचे पारा में 5 लाख रुपए के लागत से शेड निर्माण, ग्राम कोतरलिया में 5 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण, ग्राम बेहरापाली में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व बरमकेला विकासखंड के ग्राम सुखापाली में 5 लाख रुपए की लागत से मुख्य मार्ग में मनीराम नायक घर से स्कूल मार्ग की ओर सीसी रोड निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है।