रायपुर:- छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने केंद्र सहित राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि देश में संविधान खतरे में है और उसे बचाने की जरूरत है. इसके लिए कांग्रेस संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. 40 दिवसीय अभियान की शुरुआत 25 अप्रैल को दुर्ग जिले से हो रही है, जहां प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम होगा और इसके बाद यह संभाग, जिला और ब्लॉक होते हुए घर घर तक पहुंचेगा.
विधान बचाओ अभियान: 25 अप्रैल शाम 6 बजे दुर्ग के कोसानाला बौद्ध भूमि में रैली का आयोजन किया गया है. इस रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी के महासचिव भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री, विधायक, पार्टी पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.
एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल: पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी के महासचिव भूपेश बघेल ने कहा कि संविधान बचाओ मुहिम चलने की आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरत है. यह अभियान आम नागरिकों की आवाज को बुलंद करेगा और जमीनी स्तर की चिंताओं को उजागर करेगा.
संविधान बचाओ अभियान: भूपेश बघेल ने कहा कि अभियान के माध्यम से संविधान की रक्षा करने, स्वतंत्रता, समानता, न्याय के मूल्यों को बनाए रखना और भारतीय के अधिकारों, सम्मान और भविष्य के लिए लड़ने के लिए एकजुट हैं. हम इस देश के गरीबों के लिए अपनी लड़ाई में अडिग रहेंगे. उनके अधिकारों की वकालत करेंगे और उनकी आवाज को बुलंद करेंगे.
संविधान बचाओ अभियान कार्यक्रम
25 अप्रैल से 40 दिवसीय अभियान
25 अप्रैल को दुर्ग के कोसानाला बौद्ध भूमि से आगाज
3 से 10 मई तक संविधान बचाओ रैली
11 से 17 मई तक सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में रैली
20 से 30 मई तक घर घर जाएंगे कार्यकर्ता