रायपुर, 27 दिसंबर। छत्तीसगढ़ सीनियर नेशनल कुराश टीम के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 2 कांस्य पदक अपने नाम किया है पदक विजेता खिलाड़ियों में रजनी पटेल -44 किलोग्राम खोमेश्वरी साहू -52 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है , सिनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप 24 से 26 दिसम्बर तक जम्मू ( जम्मू कश्मीर) में भारतीय कुराश महासंघ एवम जम्मू कश्मीर कुराश एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई थी , पदक विजेता खिलाड़ियों को भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष रवि कपूर , भारतीय कुराश महासंघ महासचिव रवि वर्मा ,भारतीय कुराश महासंघ टेक्निकल चेयरमैन राहुल व्यास ,छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष शरद शुक्ला , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश कुराश एसोसिएशन सचिव आदित्य सिंह , छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन टैक्निकल चेयरमैन बैजनाथ गुप्ता छत्तीसगढ़ प्रदेश कुराश एसोसिएशन सदस्य आशीष यादव , कोच ओमप्रकाश मिश्रा ने शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur Chhattisgarh Chhattisgarh police Chhattisgarh gets 2 medals CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district lockdown Lockdowninchhattisgarh Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh Senior National Kurash Championship