रायपुर । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से सिविल सर्विस परीक्षा के प्रीलिम्स का मॉडल आंसर जारी कर दिया गया है। चार सेट के अलग-अलग पेपर के जारी माडल आंसर के आधार पर दावा आपत्ति मंगाये गये हैं। 22 फरवरी तक दावा आपत्ति मंगाये गये हैं। पीएससी के मुताबिक प्रत्येक प्रश्न 50 रुपये दावा आपत्ति शुल्क का भुगतान अभ्यर्थियों को करना होगा.