एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति देने एवं काउंसिलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी करने सौपा गया ज्ञापन
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सरगुजा के जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे से भेंट कर ज्ञापन सौपा ।
संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से एल बी संवर्ग के वरिष्ठता सूची में व्यापत विसंगतियों की ओर अधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है । जिसके अंतर्गत जिले के अलग अलग विकासखंडों की सूची में कई प्रकार की गड़बड़ी नजर आ रही है । इन सभी विसंगतियों को सुधार करते हुए नए सिरे से सूची जारी करने की मांग की गई ।
सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि एल.बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति करने की कार्यवाही 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण करने का आदेश अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया है । अतः निर्धारित समय सीमा में पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण करते हुए रिक्त पदों एवं स्थानों को सार्वजनिक कर व काउंसिलिंग कर पदस्थापना आदेश जारी किया जावे ।
प्राचार्य पद पर वन टाइम रिलैक्सेशन देते हुए व्याख्याता (एल बी संवर्ग) को पदोन्नति देने, व्यायाम शिक्षक को सहायक क्रीड़ा अधिकारी व क्रीड़ा परिसर के कोच के पद पर पदोन्नति देने, व्यायाम शिक्षक के रिक्त पद पर बी .पी.एड. धारकों को पदोन्नति देने, ग्रंथपाल के रिक्त पद पर बी.लिव.धारकों को पदोन्नति देने,डबल स्नातक को पात्र मानते हुए पदोन्नति देने ,व्याख्याता,मिडिल स्कूल प्रधान पाठक,उच्च वर्ग शिक्षक प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर क्रमशः पदोन्नति किये जाने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौपा गया ।
प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुहे जी ने कहा कि एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही नियमानुसार पूरी पारदर्शिता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण कर ली जाएगी । संयुक्त संचालक द्वारा जारी एल बी संवर्ग के सहायक शिक्षकों एवं शिक्षकों की अंतरिम वरिष्ठता सूची की त्रुटियों/ विसंगतियों का नियमानुसार निराकरण कर संयुक्त संचालक को भेजा जाएगा तथा उच्चाधिकारियों के स्तर का ज्ञापन उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जायेगा ।
ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के जिलाध्यक्ष मनोज वर्मा, मनोज वर्मा ,विक्रम श्रीवास्तव , अजय राय , नरेश पांडेय , अमित सोनी अरविंद राम, राजेश मिंज ,संजीत गुप्ता ,राकेश दुबे, अंजनी दहयात उपाध्यक्ष अनिल तिग्गा रोहिताश शर्मा, राजेश गुप्ता ,रामबिहारी गुप्ता काजेश घोष सुरित राजवाड़े प्रदीप रॉय जिला महासचिव अरविंद सिंह विक्रम श्रीवास्तव जिला महामंत्री मोहम्मद नाजिम लव गुप्ता राकेश दुबे करण सिंह जोगी जिला संयुक्त सचिव संजय चौबे जिला आईटी सेल प्रभारी प्रशांत चतुर्वेदी जिला मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह संजय कुमार अंबास्ट धनंजय जयसवाल जिला महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती कंचन लता श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष गण सुशील मिश्रा राकेश पांडेय लखन राजवाड़े जवाहर खलखो रमेश याज्ञिक अमित सोनी रणबीर सिंह चौहान शामिल थे ।
मनोज वर्मा
जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा