रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर हैं वे वहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल हुए हैं। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। दरअसल कांग्रेस के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक आयोजित की गई है। इसमें भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा होगी। वहीं कांग्रेस के होने वाले महाधिवेशन पर भी चर्चा होगी।
बता दें कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से गठित संचालन समिति (कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी) की आज होने वाली पहली बैठक में पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के आयोजन, स्थल और तिथि पर फैसला किया जाएगा। पिछले महीने खड़गे के नये पार्टी प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस ने कार्यकारी समिति की जगह संचालन समिति का गठन किया गया था।
जो पार्टी में निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। कार्यकारी समिति अब इसका हिस्सा है।आज की बैठक का मुख्य मकसद पार्टी के पूर्ण अधिवेशन के आयोजन को लेकर स्थान और तारीख पर निर्णय लेना है। इसके साथ ही आगामी शीत कालीन सत्र के लिए पार्टी की ओर से रणनीति तैयार की जाएगी। कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता इस शीत कालीन सत्र में शामिल नहीं होंगे उनका पूरा फोकस भारत जोड़ो यात्रा पर होगा।