कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के रण में आज से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के पक्ष में वोट मांगेंगे। आज मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के 4 जगहों पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे, सबसे पहले मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे सुरूंगदोह पहुंचेंगे। इसके बाद वे उपरांत भानुप्रतापपुर, पुरी, टंहकापार में आमसभा को करेंगे।
बता दें कि, 3 दिसबंर को कांग्रेस भानुप्रतापपुर में रोड शो कर सकती हैं। इसको लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम में लगातार प्रचार कर रहें हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने भी अपने तमामं बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है।