रायगढ़। प्रदेश में मोटा अनाज को बढ़ावा देने के लिए रायगढ़ जिले में एक और शानदार शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज खरसिया में मिलेट ऑन व्हील्स का शुभारंभ करेंगे।
जिला प्रशासन की मिलेट आन व्हील को छत्तीसगढ़ी कलेवर में ‘घूमत मडिया गढ़ कलेवा’ का नाम दिया गया है। इसमें मिलेट्स के अलग अलग व्यंजन लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में इसका संचालन महिला स्व सहायता समूह करेगी।
महिला समूह का कहना है कि छत्तीसगढ़ में मिलेट को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सार्थक पहल की जा रही ही।
पहले रायगढ़ में मिलेट कैफे का शुभारंभ किया गया। जिसकी सराहना प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं और आज मुख्यमंत्री के द्वारा मिलेट आन व्हील का शुभारंभ किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी का कहना है छत्तीसगढ़ सरकार मिलेट के उत्पादन और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रही। इसी क्रम में मिलेट आन व्हील का शुभारंभ किया जा रहा है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के मिलेट्स व्यंजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीफ की थी।
वहीं अब सीने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिख कर तारीफ की है।
इसको लेकर रायगढ़ मिलेट्स कैफे के संचालको में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।