रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अभनपुर, राजिम और आरंग विधानसभा में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे. लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया है. स्वास्थ्य गत कारणों से सीएम बघेल का दौरा रद्द हुआ है. आज के संकल्प शिविर कार्यक्रम को पीसीसी चीफ दीपक बैज संभालेंगे. अभनपुर के गोबरा नवापारा में कांग्रेस का आज विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर कार्यक्रम है.गोबरा नवापारा के कृषि उपज मंडी में 12 बजे संकल्प शिविर का कार्यक्रम आयोजित होगा. राजीम के कृषि उपज मंडी में संकल्प शिविर दोपहर 1.10 बजे आयोजित होना है. आरंग विधानसभा के राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में 3 बजे शामिल होंगे.