जयपुर
देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोरोनो संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद अशोक गहलोत ने ट्वीट कर दी है।
अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा है कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं। मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा। आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।