भोपाल: आगामी दिनों में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में वापसी के लिए विपक्ष पूरजोर ताकत झोंक रही तो दूसरी ओर सत्ता पक्ष भी सभी वर्गों को खुश करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम का ये ऐलान सरकारी कर्मचारियों के लिए सौगात से कम नहीं होगी।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी शासकीय सेवकों को माह की 1 तारीख को वेतन प्राप्त होगा। इसके लिये सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रत्येक माह 23 से 27 तारीख के बीच वेतन देयक कोषालय में प्रेषित करने हेतु लेख किया गया है, ताकि समस्त शासकीय सेवकों को माह की पहली तारीख को वेतन प्राप्त हो सके। साथ ही विलंब से देयक प्राप्त होने पर आहरण एवं संवितरण अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।