रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा आज फिर रायपुर स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे है। अपने दोनों बेटों के साथ ईडी के कार्यालय पहुंचे वर्मा ने कहा कि दोनों बच्चों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उन्होंने बताया कि कल मेरी धर्मपत्नी को भी बुलाया गया है।
वर्मा ने कहा कि बच्चों को जिस तरह स्कूल छोड़ने जाता था, वैसे ही आज बच्चों को ईडी दफ्तर छोड़ने आया हूं। पूछताछ में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं। बस जांच निष्पक्ष होनी चाहिए। बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार वर्मा और सीएम के दो ओएसडी के यहां 23 अगस्त को छापा मारा था। इसके बाद 28 अगस्त को उन्हें पूछाताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था अब ईडी ने बेटों को तलब किया है।
ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है।