अमेरिका:- दुनिया भर में बर्ड फ्लू एक गंभीर बीमारी बनती जा रही है, अमेरिका और कनाडा में इसके लगातार मामले सामने आ रहे हैं और भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके हैं. दरअसल, यह वायरस पक्षियों में आमतौर पर फैलता है, लेकिन पक्षियों के अलावा अब इंसानों और जानवरों में भी फैल रहा है और इससे कुछ दिन पहले एक बच्चे की मौत भी हो गई थी.
ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि बर्ड फ्लू से बचाव करना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये बर्ड फ्लू बच्चों को तेजी से इफेक्ट कर सकता है और इससे कई गंभीर समस्याएं भी हो सकती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बर्ड फ्लू से बचाव कर सकते हैं.
बच्चों के लिए घातक है बर्ड फ्लू
डॉक्टर का मानना है कि बर्ड फ्लू का खतरा बड़ों की तुलना में बच्चों को ज्यादा है. भारत में बर्ड फ्लू के जो दो मामले सामने आए है वो भी बच्चों को ही हुए थे. दरअसल, ये बर्ड फ्लू बच्चों के इम्यून सिस्टम को आसानी से इफेक्ट कर पाता है, जिसकी वजह से बच्चे इसका शिकार जल्दी हो जाते हैं, क्योंकि बच्चों का इम्यून सिस्टम थोड़ा कमजोर होता है. ऐसे में पक्षियों और बाहरी चीजों के संपर्क में आने से बच्चों में यह वायरस तेजी से पनप सकता है. इसका ट्रांसमिशन पक्षियों से या एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से हो सकता है.
इस तरह करें बचाव
अगर आप भी चाहते हैं कि बर्ड फ्लू से आपका बच्चा सुरक्षित रहे तो आपको अलर्ट रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है. इन दिनों जब बर्ड फ्लू के केसेस बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं, तो बच्चों को बाहर जाते समय मास्क पहने के लिए कहें. इसके अलावा बार-बार हाथ धोना, मुंह को टच न करना, जानवरों से दूरी बनाना, पक्षियों से दूरी बनाना, यहां तक कि एक दूसरे से बात करने के दौरान या खेलते समय भी परस्पर दूरी बनाना जरूरी है.
इसके अलावा आप बच्चों की डाइट में विटामिन सी युक्त फूड आइटम को शामिल करें. दरअसल, यह विटामिन सी बच्चों की इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और बाहरी चीजों और संक्रमण से बचाता है.
WHO के अनुसार, मुर्गियों में फैलने वाले इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से संक्रमित पक्षियों या वातावरण के संपर्क में आने से कभी-कभी हल्के संक्रमण और लोगों के छोटे समूहों में फ्लू के मामले सामने आने का खतरा रहता है. भविष्य में होने वाली किसी बड़ी फ्लू महामारी में H9N2 वायरस अहम भूमिका निभा सकता है.